उत्तराखंड

देहरादून :- पर्यटक स्थल टिफिन टॉप का अस्तित्व खतरे में

नैनीताल। नगर के प्रमुख पर्यटक स्थलों में से एक टिफिन टॉप उपेक्षा के चलते अपना अस्तित्व बचाने की लड़ाई लड़ रहा है। मुख्य स्थल के पास दस इंच की दरारें नजर आने से पर्यावरण प्रेमी चिंतित हैं। उनका कहना कि यदि प्रशासन ने इसका संज्ञान नहीं लिया तो शानदार पर्यटक स्थल इतिहास बनकर रह जाएगा।

नगर के प्रमुख पर्यटक स्थल में से एक टिफिन टॉप 2290 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है। प्राकृतिक सौंदर्य से भरपूर इस स्थल से पूरे नैनीताल का नजारा दिखता है। नगर में आने वाले पर्यटकों का घुड़सवारी का आकर्षण भी इसी क्षेत्र को लेकर है। टिफिन टॉप में पर्यटक घुड़सवारी के माध्यम से ही पहुंचते हैं। यहां हर साल देसी-विदेशी पर्यटक प्राकृतिक नजारों का आनंद लेने ट्रैकिंग करते हुए आते हैं। बर्ड वाॅचिंग के लिए भी यह उपयुक्त जगह है। पर मुख्य स्थल के पास दरारें आने से पर्यटक भी यहां जाने से बच रहे हैं। इसी स्थल से लगा पर्यटक स्थल है लैंड्स एंड। पर्यावरण प्रेमियों के मुताबिक यहां भी सुरक्षा रेलिंग टूटी है तथा इसके अंतिम छोर पर भू-स्खलन होता रहता है। इससे यह क्षेत्र भी खतरनाक हो गया है। संवाद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button