प्रदेशभर से हज यात्रा के लिए 1,718 लोगों ने आवेदन किया था, जबकि कुर्राअंदाजी से 1,468 का चयन किया गया था।
पाक मुकद्दस हज के सफर की तैयारियां अंतिम चरण में पहुंच गई है। इसी महीने के आखिरी सप्ताह से हज यात्रा शुरू हो जाएगी। प्रदेशभर से चयनित 1,468 लोग हज यात्रा करेंगे। यात्रियों ने दो किस्तें जमा करा दी हैं, जबकि तीसरी किस्त की अंतिम तिथि 15 मई निर्धारित की गई है।
तीन किस्तों में करीब तीन लाख 61 हजार रुपये की रकम जमा कराई जा रही है। प्रदेशभर से हज यात्रा के लिए 1,718 लोगों ने आवेदन किया था, जबकि कुर्राअंदाजी से 1,468 का चयन किया गया था। यात्रा के लिए पहली किस्त में 81,800, दूसरी किस्त 1,70,000 और तीसरी किस्त में 93,067 रुपये जमा करने होंगे।
इसके अलावा 1,500 रियाल और बैग का इंतजाम खुद ही यात्रियों को करना पड़ेगा। इसके लिए करीब 50 हजार रुपये का खर्च आएगा। इसके बाद मई के आखिरी सप्ताह से हज यात्रा शुरू हो जाएगी। उत्तराखंड के यात्रियों फ्लाइट कब उड़ान भरेंगी इसकी तिथि जल्द घोषित होगी।