
15 10 2016 को भरसार विश्वविद्यालय बीसी द्वारा विश्वविद्यालय में असिस्टेंट प्रोफेसर प्रोफेसर की नियुक्ति हेतु विज्ञापन जारी होता है इसके दो दिन बाद दिनांक 17 10 2016 को विसी द्वारा बिना अकादमिक परीक्षा के अनुमोदन के विज्ञापन में इलआइड सब्जेक्ट को शामिल किया गया इस मामले पर बेरोजगार संघ उत्तराखंड नेता बॉबी पवार जी बोले कि यह घोटाला बहुत पहले से चला आ रहा है सामान्यता नियुक्तियों हेतु एपीआई व साक्षात्कार में विश्वविद्यालय द्वारा निर्धारित अनुपात 80:20 का रखा रखा रहता है । स्थान पर 2016 के विज्ञापन में भी अधिक परीक्षाओं का स्तर बिना किसी से पूछें 60:40 का कर दिया गया है इस मामले में बॉबी पवार यह भी बोले की बहुत सारी उपस्थिति जो अटेंडेंस बुक होती है उसमें टीचर पूरे पूरे महीने ना आकर आखिरी के 2 दिन आकर अपनी अटेंडेंस लगा देते हैं जिस कारण वह पूरा का पूरा महीने का अवकाश उठाते हुए आखिर के दो दिनों में सारी अपनी उपस्थिति कर लेते हैं साथ ही साथ उन्होंने आखिर में यह बयान दिया है कि जब हमारे देश के अध्यापक और अध्यापिका हैं जिनको किसी चीज के बारे में जानकारी नहीं है वह हमारे देश के भविष्य युवाओं को क्या शिक्षा देंगे । अंत में बॉबी पवार बोले कि सत्ता में जो सरकार है मै उससे गुहार लगाता हूं कि इस मामले पर जांच दे और जल्द से जल्द इस पर निर्णय लें।
रिपोर्ट – प्रांजल चंद