उत्तराखंड

देहरादून :- आज अखिल भारतीय सफाई मजदूर संघ प्रदेश प्रभारी विशाल बिरला जी ने सरकार से कुछ मांगे करिए ,

आज अखिल भारतीय सफाई मजदूर संघ प्रदेश प्रभारी विशाल बिरला जी ने सरकार से कुछ मांगे करिए जिनमें उनकी कुछ मांगे इस प्रकार हैं नंबर 1 सफाई कर्मचारियों तेरे रूप में वेतन दिया जाए यह आदेश में नैनीताल कोर्ट से मिला है नंबर दो सभी सफाई कर्मचारियों को अवकाश के दिनों में काम करने पर दुगना वेतन दिया जाए उन्होंने कहा कि शहरी विकास मंत्री डॉ प्रेमचंद्र अग्रवाल ने प्रोत्साहन के रूप में ₹2000 सभी सफाई कर्मचारियों को देने की स्वीकृति दी लेकिन अभी तक वह वेतन उन्हें मिला नहीं है इसी प्रकार को आगे अपनी मांग रखते हुए बोले कि सुपरवाइजर के पदों को सीधी भर्ती ना देकर सफाई कर्मचारियों के अनुभव एवं उनकी कार्यकाल के अनुभव पर दिया जाए इसी पर और मांगे रखते हुए वह बोले जितनी भी नई एवं पुरानी पार्षद समितियां यानी कि नाला गैंग रात्रि गैंग समस्त सफाई कर्मचारियों को वर्ष अनुभव अवधि के आधार पर नियुक्त किया जाए उन्होंने सभी सफाई कर्मचारियों के हित के लिए यह भी कहा कि 1000000 (दस लाख रूपए) का सामूहिक बीमा सभी कर्मचारियों को दिया जाए अंत में वह अपनी मांग रखते हुए बोले जितने भी कर्मचारियों की भूमि पर रहने वाले हैं उन्हें उस जमीन का पक्का मालिक बना दिया जाए।उनसे पूछे जाने पर उन्होंने सरकार के खिलाफ यह बयान भी दिया कि उन्हें लगता है कि सरकार इस मामले पर बिल्कुल भी ध्यान नहीं दे रही है और उनके सभी प्रार्थना पत्रों को रोक कर रखा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button