
आज दिनांक 19 मई 2023 को इंटरव्यू में वार्ड नंबर 20 रेस कोर्स रोड पार्षद श्री देवेंद्र पाल सिंह (मोंटी) जी बोले कि व्यवहार सबसे बड़ा अहम किरदार है और हमारे क्षेत्र में हर धर्म एवं समुदाय के लोग रहते हैं और सब के साथ सरल एवं अच्छा व्यवहार रखना और सबको जोड़े रखना ही उनकी सबसे बड़ी चुनावी नीति है जिन पर वह सबसे ज्यादा ध्यान देते हैं।
रिपोर्टर–प्रांजल चंद
कैमरामैन— रोहित सूद