
आज दिनांक 19 मई 2023 को भारतीय किसान यूनियन द्वारा जिला देहरादून में भू माफियाओं द्वारा फर्जीवाड़ा करने के विरोध में यह प्रेस वार्ता की गई की जैसा कि आप सब अवगत होंगे कि श्री डीके मित्तल पुत्र स्वर्गीय श्री मुन्नीलाल अपने परिवार के साथ गुरु नानक रोड सुभाष नगर जिला देहरादून में निवास करते थे तथा कोविड-19 उनकी व उनकी पत्नी श्रीमती सुशीला मित्तल की मृत्यु हो गई थी तथा अब उनकी चार बहने तथा उनके बच्चे उनके वारिस हैं जो विदेश में रहते हैं विदेश में होने के कारण वे कुछ भू माफियाओं की नजर स्वर्गीय श्री डीके मित्तल की संपत्ति पर है उनमें एक संपत्ति मौजा सुभाष नगर नंबर 950 आदि की रजिस्ट्री फर्जी नाम में के आधार पर भूमाफिया हो समीर कामयाब आदि द्वारा अशोक अग्रवाल आदि की मिलीभगत से बचा दी डीजीपी महोदय ने एसटीएफ के माध्यम से पूरे प्रकरण की जांच कराई उस जांच पर कार्रवाई होने से पहले एक पक्ष को बचाने के लिए थाना प्रभारी द्वारा अधिकारी को गुमराह करके मुकदमा दर्ज करा दिया गया ताकि बाद में समझौता हो जाए और अशोक अग्रवाल एवं समीर कामयाब दोनों बजाएं शिर्डी के भांजे कानूनी कार्यवाही की पावर ऑफ अटॉर्नी के माध्यम से न्यायालय द्वारा पूरी संपत्ति की बिक्री पर मिला हुआ है जिसके कारण उस जमीन पर काफी भू माफियाओं की नजर पहले से ही रही है जिसके बीच में यह वाला मुकदमा निकल कर सामने आया है इसके ऊपर भारतीय किसान यूनियन यह भी बोले कि इस मुकदमे में काफी बड़े नेताओं एवं पुलिस अफसरों की मिलीभगत है जिस कारण यह केस स्पष्ट रूप से सामने नहीं आ पा रहा है अंत में भारतीय किसान यूनियन ने यह कहा कि वह चाहती है कि जो जांच बीजेपी द्वारा एसटीएफ से कराई गई है उस पर मुकदमा होना चाहिए तथा इस संपत्ति से संबंधित मुकदमा अपराध संख्या 76/21 थाना पटेल नगर में लंबित है और लगभग 20 मुजरिम उसमें वहां जीत है केवल 12 को जेल भेजा है बाकी लोग गिरफ्तार करके सख्त कार्रवाई करें।
रिपोर्टर–प्रांजल चंद
कैमरामैन— रोहित सूद