
आज दिनांक 19 मार्च 2023 को बजरंग दल प्रदेश अधिकारी उत्तराखंड श्री विकास वर्मा जी साक्षात्कार करते हुए बोले की नव युवा एवं युवा पीढ़ी नहीं दे रही है सनातन धर्म पर ध्यान और वह इसके आगे यह भी बोले कि जिन्ना युवाओं ने कभी गीता पुराण एवं अनेक हिंदू ग्रंथ नहीं पढ़े हैं वह दूसरे धर्म की और ही तो जाएंगे इसमें जोड़ते हुए वह भी बोले की माता-पिता ओं की लापरवाही के कारण भी युवा नहीं दे रहे हैं सनातन धर्म पर ध्यान और अंत में उन्होंने यह भी कहा कि गाय का मांस खाने वाले गाय की पूजा नहीं कर सकते।
रिपोर्टर–प्रांजल चंद
कैमरामैन— रोहित सूद