
राज्य निर्माण को 23 वर्ष का अरसा बीतने पर भी पूरा प्रदेश सत्तानशी रही कांग्रेस और भाजपा सरकारों की उपेक्षित नीतियों के कारण समस्याओं से जूझ रही है इन तमाम समस्याओं पर चर्चा के लिए उत्तराखंड की नीति राज्य आंदोलनकारी संगठन की केंद्रीय संरक्षक व वरिष्ठ आंदोलनकारी अंजना उनियाल वालिया सार्वजनिक तौर पर रूबरू हुई पेश है रिपोर्ट।
रिपोर्टर–बीके श्रीवास्तव
कैमरामैन–मयंक यादव