Uncategorized

अब तक नहीं लगे 481 में से 257 मोबाइल टावर, सीएम ने संचार मंत्री से उठाया मामला

सीएम ने कहा कि 481 टावर के लिए भूमि अधिग्रहण की जरूरत थी। भूमि अधिग्रहण की कार्रवाई पूरी हो गई है। लेकिन बीएसएनएल ने अभी तक 224 टावर ही लगाए हैं।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शुक्रवार को केंद्रीय संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से मुलाकात कर राज्य के सीमांत गांवों में इंटरनेट कनेक्टिविटी बढ़ाने के लिए लगाए जाने वाले मोबाइल टावर का मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि राज्य में लगाए जाने वाले मोबाइल टावर के लिए भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया पूरी हो गई है, लेकिन फिर भी टावर नहीं लग पाए हैं। उन्होंने इस पर त्वरित कार्रवाई का अनुरोध किया।

मुख्यमंत्री ने कहा कि 4जी सैचुरेशन स्कीम के तहत भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) को उत्तराखंड में 638 टावर स्थापित करने थे। इसमें से 481 टावर के लिए भूमि अधिग्रहण की जरूरत थी। भूमि अधिग्रहण की कार्रवाई पूरी हो गई है। लेकिन बीएसएनएल ने अभी तक 224 टावर ही लगाए हैं। मुख्यमंत्री ने राज्य में संचार व्यवस्था से वंचित क्षेत्रों में भी टावर लगाकर संचार व्यवस्था शुरू कराने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि पिथौरागढ़ के सीमांत क्षेत्र के गांवों में संचार सुविधाओं के विस्तार की अपेक्षा है। उन्होंने रिलायंस जिओ द्वारा गुंजी में लगाए गए टावर को संचालित कराए जाने का भी अनुरोध किया।

सीएम ने नैनीताल नगर के मुख्य चौराहे पर स्थित डाकघर को भी अन्यत्र शिफ्ट कराने की मांग की। उन्होंने संचार मंत्री को बताया कि डाकघर मुख्य चौराहे पर होने की वजह से शहर में जाम की समस्या बनी रहती है और यातायात व्यवस्था प्रभावित होती है। नैनीताल में प्रतिदिन श्रद्धालुओं और पर्यटकों की बढ़ती संख्या तथा विश्व प्रसिद्ध बाबा नीम करौली महाराज के आश्रम ‘श्री कैंची धाम’ की प्रसिद्धि में दिन-प्रतिदिन वृद्धि होने के कारण श्रद्धालुओं के साथ-साथ पर्यटकों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है। ट्रैफिक व्यवस्था में सुधार लाने के लिए आईआईटी दिल्ली ने भी अध्ययन के आधार पर तकनीकी टीम तथा सड़क सुरक्षा समिति ने भी पोस्ट ऑफिस को जाम की समस्या का प्रमुख कारण माना है। संचार मंत्री ने मुख्यमंत्री को सभी प्रस्तावों पर कार्रवाई का भरोसा दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button