
आज दिनांक 23 मई 2023 को मनवीर चौहान सोशल मीडिया प्रवक्ता जी ने कांग्रेस धरने के खिलाफ बोला कि कांग्रेस एवं अन्य विपक्षी दलों के नेता सब चोर चोर मौसेरे भाई साहब उठ खड़े हुए हैं सब के सब अपने अस्तित्व की लड़ाई लड़ रहे हैं वह अपने साक्षात्कार में यह भी बोले की 2024 में पीएम मोदी जी को 2014 एवं 2019 के मुकाबले और प्रचंड रूप से जीत मिलने वाली है।
रिपोर्टर–प्रांजल चंद
कैमरामैन— रोहित सूद