
आज दिनांक 26 मई 2023 को गरिमा दसोनी कांग्रेस पार्टी उप प्रवक्ता ने मीडिया को साक्षात्कार देते हुए बोला कि आम आदमी पार्टी का नहीं है उत्तराखंड में कोई पार्षद एवं कोई विधायक और ना ही वह उत्तराखंड के किसी कार्य में अपना इंवॉल्वमेंट दिखाती है इसीलिए उन्हें उन्होंने अपने धरना प्रदर्शन में शामिल करने के लिए नहीं समझा जरूरी।
रिपोर्टर — प्रांजल चंद
कैमरामैन —रोहित सूद