पतंजलि योगपीठ में अपाइंटमेंट के नाम पर एक और साइबर ठगी का मामला सामने आया है। इस बार शिकार रायबरेली के लालगंज निवासी व्यक्ति हुए हैं। उन्होंने इस मामले की शिकायत स्थानीय पुलिस से की है।
अवनींद्र पांडेय निवासी लालगंज ने रायबरेली पुलिस से शिकायत कर बताया कि उन्हें पतंजलि योगपीठ, हरिद्वार में इलाज के लिए जाना था। उन्होंने अपाइंटमेंट के लिए इंटरनेट पर नंबर खोजा। वहां एक वेबसाइट मिली, जिस पर दिए गए नंबर पर उन्होंने फोन किया। फोन उठाने वाले ने अपना नाम राकेश शर्मा और खुद को पतंजलि का अधिकारी बताया। उसने योगग्राम में तपस्वी कॉटेज में रहने के लिए व्यवस्था करने की बात कही। शर्मा ने उन्हें यूपीआई से भुगतान करने के लिए कहा।
अवनींद्र ने बताए गए नंबरों पर यूपीआई से 28,300 रुपये का भुगतान कर दिया। इसके बाद उन्हें एहसास हुआ कि ठगी हो गई है। मामले में उन्होंने स्थानीय पुलिस और बैंक से शिकायत की है। बता दें कि हरिद्वार में इस तरह के मामले पहले भी सामने आ चुके हैं। पिछले साल कई मुकदमे दर्ज किए गए थे। ठगों ने पतंजलि के नाम से खाते भी बैंकों में खोले हुए थे। इन सभी को बंद कराया जा चुका है।