
एमडीडीए की ओर से आवंटित ईडब्ल्यूएस कॉलोनी में आवासीय भवन 192-193 को तोड़कर मस्जिद और मदरसा बना दिया गया। जांच के बाद एमडीडीए की ओर से इस निर्माण को 31 जुलाई को सील करने के आदेश पारित किए गए थे।
एमडीडीए की ओर से आवंटित ईडब्ल्यूएस कॉलोनी के आवासीय भवनों के फ्लैटों को तोड़कर मस्जिद और मदरसा बना दिया गया। इसमें सामूहिक रूप से नमाज पढ़ी जा रही है। एडीएम प्रशासन के निर्देश पर एमडीडीए ने 31 जुलाई को निर्माण सील करने के आदेश पारित किए थे, लेकिन कार्रवाई से एक दिन पहले रविवार को ही भवन स्वामी के शपथ पत्र पर एमडीडीए ने इस कार्रवाई को स्थगित कर दिया।
दरअसल 17 अप्रैल को डालनवाला स्थित एमडीडीए कॉलोनी में रहने वाले राजकिशोर बलोदी ने जन शिकायत निवारण दिवस में जिलाधिकारी से इस संबंध में शिकायत की थी। उन्होंने बताया था कि एमडीडीए की ओर से आवंटित ईडब्ल्यूएस कॉलोनी में आवासीय भवन 192-193 को तोड़कर मस्जिद और मदरसा बना दिया गया।
जांच के बाद एमडीडीए की ओर से इस निर्माण को 31 जुलाई को सील करने के आदेश पारित किए गए थे। सीलिंग के दौरान कोई विवाद न हो इसके लिए एसएसपी को पत्र लिखकर फोर्स की मांग भी की गई थी।