
देहरादून के बड़ों वाला बड़ा के डीएसपी चौक नामक इलाके में भू माफियाओं ने कब्जा रखी है 16 बीघा जमीन वहां के लोगों ने बयान देते हुए कहा कि उस इलाके की जो पार्षद है जिनका नाम बिना रतूड़ी जी बताया जा रहा है वह भी इस मामले में भू माफियाओं के साथ मिली हुई है लोगों ने यह भी कहा कि भूमाफिया ने जमीन कब जाने के चक्कर में सामूहिक नाले को भी दबाकर वहां पर प्लॉटिंग के लिए जमीन बना दी है।
रिपोर्टर — प्रांजल चंद
कैमरामैन —रोहित सूद