
ग्राम नवाजपुर यमुनानगर मैं तपस्वी औघड़ पीर हीरानाथ जी के आश्रम मैं श्री नवनाथ 84 सिद्ध धुनी तपस्या व पंच धूणी तपस्या मंदिर भूमि पूजन आश्रम के पुजारी औघड़ पीर हीरा नाथ जी के द्वारा किया जा रहा है जिसमें दूर-दूर से भक्तजनों आ रहे हैं हीरा नाथ जी ने बताया कि यह तपस्या जग के कल्याण के लिए है वह लगातार हर वर्ष धुनी तपस्या करते हैं उन्होंने कहा कि योगी का काम लोगों की सेवा करना होता है वह लगातार समाज सेवा कर रहे हैं