
सोमवार 5 जून को नशीले पदार्थ स्मैक के पैसों को लेकर बग्गा और समीम पुत्र कुर्बान मे पठेड अड्डे पर मारपीट हुई वहीं पर मौजूद कुछ लोगों ने बीच में आकर दोनों का बचाव किया और वहां से घर के लिए भेज दिया लेकिन बग्गा वहां से दोबारा फिर शमीम को मारने के लिए उसके घर पर पहुंचा और वहां जाकर उनमें भयंकर तरीके से मारपीट हुई समीम के घरवाले दोनों को छुडवाने के लिए आए लेकिन बग्गा ने उनके साथ भी मारपीट की घरवालों ने बताया कि बग्गा ने शमीम पुत्र कुर्बान के सिर पर धारदार लकड़ी से वार किया उसके बाद शमीम के भाई मोहसिन को भी चोट मारी धारदार लकड़ी के सिर पर लगने से गहरी चोट आ गई उसके बाद बग्गा वहां से भाग गया परिजन समीम को लेकर सिविल हॉस्पिटल सहारनपुर पहुंचे वहां पर डॉक्टरों ने देखकर उसको चंडीगढ़ के लिए रेफर कर दिया सहारनपुर से चंडीगढ़ जाते हुए रास्ते में ही समीम ने दम तोड़ दिया उसके परिजनों में शमीम के मरने से हाहाकार मच गया पूरे गांव में गम का माहौल है
रिपोर्ट-ओमपाल कश्यप कुर्बान मलिक