
शातिर अभियुक्त चढा दून पुलिस के हत्थे, पहले भी कई प्रदेशों में दे चुका ऐसी ही घटनाओं को अजांम।हरियाणा,गुजरात तथा उत्तर प्रदेश से कई बार जा चुका है जेल।
घटना का विवरण: दिनांक 23-05-2023 को श्री शेरदीन पुत्र स्व0 मजीद निवासी जाटोवाला थाना सहसपुर देहरादून ने कोतवाली विकासनगर पर आकर एक तहरीर दी की दिनांक 23.05.2023 को मैं पैसे निकालने के लिए हर्बटपुर कोर्ट रोड स्थित पीएनबी बैंक गया था। बैंक से पैसा निकालने के बाद जब मैं पैदल हर्बटपुर की तरफ जा रहा था तभी दो मोटर साइकिल सवार युवक मुझसे मेरा पैसों का बैग छीनकर भाग गये। उक्त तहरीर के आधार पर कोतवाली विकासनगर पर तत्काल सम्बन्धित धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया।
पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही:- दिन-दहाडे हुई आपराधिक घटना की गम्भीरता के मध्यनजर श्रीमान पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून महोदय द्वारा घटना के अनावरण एवं अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु स्पष्ट दिशा-निर्देश दिये गये। निर्गत आदेशों के क्रम में श्रीमान पुलिस अधीक्षक अपराध, श्रीमान पुलिस अधीक्षक ग्रामीण एवं क्षेत्राधिकारी विकासनगर महोदय के पर्यवेक्षण में एसओजी व जनपद पुलिस की संयुक्त टीमों का गठन किया गया। गठित टीमों द्वारा पूर्व में इस प्रकार की घटना में संलिप्त अभियुक्तों के सत्यापन की कार्यवाही करते हुए घटनास्थल के आस-पास तथा आने जाने वाले रास्तों पर लगे लगभग 350 सीसीटीवी कैमरों की फुटेजों का गहनता से अध्ययन किया गया। साथ ही मुखबिर तंत्र को भी सक्रिय किया गया। दिनांकर: 07.06.2023 को मुखबिर द्वारा घटना में संलिप्त एक अभियुक्त के दिल्ली में होने की सूचना दी गयी ।
रिपोर्टर— प्रांजल चंद
कैमरामैन —रोहित सूद