एक्सक्लूसिव न्यूज़राजनीति

संगमोर और गुमटी में कैराना सांसद प्रदीप चौधरी व नकुड विधायक मुकेश चौधरी जी ने सड़क शिलान्यास का फीता काटकर किया उद्घाटन

शुक्रवार 10 जून दोपहर 2 बजे गुमटी में नकुड विधायक मुकेश चौधरी जी व कैराना सांसद प्रदीप चौधरी जी ने गुमटी सगमोर में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत संगमोर से विलेज रनडोल वाया रजवाया पटरी, चिलकाना गंदेवड से फिरोजाबाद गुमटी मलकपुर शिलान्यास का फीता काटकर उद्घाटन किया आपको बता दें कि क्षेत्र में यह दो सड़कें बहुत ही जर्जर स्थिति में थी जिसका आने जाने वालों यात्रियों, ग्राम वासियों को गड्ढे होने की वजह से परेशानी का सामना करना पड़ता है इसका समाधान होने से क्षेत्रवासियों में खुशी की लहर है सभी क्षेत्रवासियों ने कैराना विधायक प्रदीप चौधरी जी व नकुड़ विधायक मुकेश चौधरी का बहुत-बहुत धन्यवाद किया मुकेश चौधरी ने बताया कि जब से योगी आदित्यनाथ की सरकार आई है गुंडे और माफियाओं में दहशत का माहौल है मुख्यमंत्री जी ने गुंडागर्दी खत्म कर दी है उन्होंने कहा कि अब प्रदेश के अंदर शांति का माहौल है सभी लोग बिना भय के अपनी जिंदगी व्यतीत कर रहे हैं प्रदीप चौधरी सांसद जी ने सरकार की सभी योजनाएं बताई और कहा कि भाजपा सरकार से बढ़िया कोई सरकार नहीं हो सकती है यह गुंडों को गुंडा समझती है उसको सही सजा सुनाती है इस मौके पर हरचंद प्रधान, प्रवीण प्रधान नौशाद ठेकेदार रमजान प्रधान दिलशाद प्रधान रणधीर प्रधान जाकिर प्रधान चौधरी शिवचरण महबूब चिलकाना मंडल अध्यक्ष अल्पसंख्यक मोर्चा, शादीराम सैनी नेताजी, इसम दुबे चिलकाना मंडल अध्यक्ष अनुसूचित प्रकोष्ठ, तेलुराम प्रधान, तेजपाल प्रधान, राकेश भाटला निसाक जैन जुबेर प्रधान आदि क्षेत्र के जिम्मेदार लोग मौजूद रहे


रिपोर्ट- कुर्बान मलिक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button