
आज दिनांक 9 6 2023 को उनियाल क्रिकेट एकेडमी द्वारा कराए गए अंडर 13 हॉट वेदर क्रिकेट टूर्नामेंट में छटा मैच खेला गया यह मैच दून बलूनी क्रिकेट एकेडमी एवं जीएसआर क्रिकेट एकेडमी के बीच खेला गया जिसमें जीएसआर ने क्रिकेट एकेडमी को 5 विकेट से हराकर जीएसआर क्रिकेट एकेडमी ने जीत दर्ज की जिस में मैन ऑफ द मैच रहे शौर्य मनोरी।


रिपोर्टर— प्रांजल चंद
कैमरामैन —रोहित सूद