
वीरांगना तीलू रौतेली पुरस्कार और आगनबाड़ी कार्यकर्त्ता पुरस्कार से सम्मानित महिलाओं को दी शुभकामनाएं – सीएम
महान वीरांगना तीलू रौतेली को नमन करता हूं- सीएम धामी
15 से 22 वर्ष की उम्र मे अदम्य साहस के साथ 7 युद्ध लड़े – सीएम धामी
वीरांगना तीलू रौतेली पुरस्कार और आगनबाड़ी कार्यकर्त्ता पुरस्कार की धनराशि बढ़ाने का काम किया गया है
तीलू रौतेली पुरस्कार को धनराशि 31हजार से बढाकर 51 हजार कर दी गई है
आगनबाड़ी कार्यकर्त्ता पुरस्कार 21 हजार से बढाकर 51 हजार कर दी गई है – सीएम धामी
हमारा राज्य नवोदित राज्य है, हमारे सामने चुनौतियाँ है – सीएम धामी
इस राज्य के लिए मातृशक्ति का बहुत बड़ा योगदान है – सीएम
मातृशक्ति के लिए जो अच्छे फैसले होंगे हमारी सरकार उनके हित मे फैसले लेगी
स्वयं सहायता समूहों के द्वारा हमारी ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत करने का कार्य किया गया है – सीएम
रिपोर्टर =प्रांजल चंद
कैमरामैन =रोहित सूद