
कल यानी 10 जून को राजधानी देहरादून के इंडियन मिलिट्री अकादमी में पासिंग आउट परेड हुई थी जिसे देखते हुए यातायात में किसी भी तरह कोई परेशानी न हो इसका पुख्ता इंतज़ाम किया गया था । आपको बता दे कि बीते दिन देहरादून के एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने पासिंग आउट परेड को सकुशल संपन्न कराने के लिए सुरक्षा इन्तेज़ामों और यातायात प्रबंधों का स्थलीय निरीक्षण किया और उसके सम्बन्ध में पुलिसकर्मियों को व्यापक रूप से चेकिंग और सत्यापन अभियान चलाये जाने के निर्देश भी दिए थे । वही इस बात को लेकर एसपी ट्रैफिक अक्षय कोंडे ने कहा कि लगभग पिछले सात दिनों से परेड का अभ्यास के कारण रूट डायवर्ज़न हो रहा था लेकिन जनता को इससे किसी परेशानी का सामना नहीं करना पड़ रहा था। साथ ही उन्होंने कहा कि कहीं न कहीं यह देहरादून ट्रैफिक पुलिस के लिए एक कामयाबी भी है और आज के लिए भी जनता के लिए किसी भी प्रकार के रोकथाम की ज़रूरत नहीं पड़ेगी।
रिपोर्टर – प्रांजल चंद
कैमरामैन - रोहित सूद