
विद्या विहार फेस वन निवासी शगुन गहलोत ने नीट यूजी में 700 अंक लाकर उत्तराखंड में टॉप किया है। शगुन का सपना बचपन से ही डॉक्टर बनने का था और इसमें उनके परिवार ने पूरा साथ दिया। शगुन के पिता डॉ. मनोज गहलोत श्री गुरु राम राय यूनिवर्सिटी के मुख्य प्रशासनिक अधिकारी हैं। शगुन ने एसजीआरआर पब्लिक स्कूल पटेल नगर से 12वीं की परीक्षा 98.2 प्रतिशत के साथ टॉप किया था।
शगुन पंतनगर विश्वविद्यालय की प्रवेश परीक्षा की स्टेट टॉपर भी रह चुकी हैं। नीट की परीक्षा में 720 में से 700 अंक प्राप्त कर सामान्य श्रेणी में स्टेट टॉप किया है। श्री गुरु राम राय एजुकेशन मिशन के चेयरमैन श्रीमहंत देवेंद्र दास महाराज ने शगुन गहलोत, उनके माता पिता व अध्यापकों को बधाई देने के साथ बेटी पढ़ाओ बेटी बढ़ाओ अभियान को आगे बढ़ाने की प्रेरणा दी।