
आज मीडिया को साक्षात्कार देते हुए देहरादून एसएसपी दिलीप सिंह कुमार ने कहा कि 23 मई को हरबर्टपुर विकासनगर में ₹500000 की चोरी हुई थी जिसमें एक गुनहगार को पकड़ा गया था जिसके पास ₹200000 बरामद हुए थे और एक मोटरसाइकिल भी बरामद हुई थी कल उत्तराखंड पुलिस को इसी गुनाह का एक और अपराधी मिला जिसका नाम अविनाश बताया जा रहा है जो मुरादाबाद का रहने वाला है उसके पास से ₹153000 का क्या है एवं ₹66000 उसने अपने बच्चों की स्कूल की फीस भरने के लिए दिए थे वह भी बरामद किए जाएंगे जहां तक पता चला है कि यह पहले भी हरियाणा में ऐसी डकैती कर चुका है और हरियाणा की पुलिस ढूंढ रही है।