
त्तराखंड में अभी गर्मी और सताएगी। मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले चार दिनों में गर्मी और बढ़ेगी। वहीं मंगलवार को देहरादून सहित राज्य के लगभग सभी इलाकों में मौसम साफ बना हुआ है।मौसम विभाग के मुताबिक 29 से 31 मार्च को पारे में बढ़ोतरी की स्थिति में जंगल में आग लगने की घटनाएं भी बढ़ सकती है। ऐसे में पर्वतीय क्षेत्र में यलो अलर्ट भी जारी किया गया है। वन विभाग के अफसरों और कर्मचारियों को सर्तकता बरतने को कहा गया है।
मौसम में ज्यादा गर्मी होने से गेहूं की फसल समय से पहले पकनी शुरू हो गई है। उधर, नकदी सब्जियों की फसल भी सूखने लगी है।सामान्य तौर पर गेहूं की फसल में मार्च के महीने में बालियों में दाने भरने शुरू हो जाते हैं। दूध के बाद दानें सख्त होने की प्रक्रिया चलती है। इस बार फरवरी के बाद मौसम में नमी की मात्रा काफी कम और तापक्रम में बहुत अधिक बढ़ोतरी हुई, जो मार्च महीने में भी बरकरार है। बारिश न होने के कारण सूखे की स्थिति बनी हुई है।
जिसके कारण यदि गेहूं में बार-बार सिंचाई की जाए तो हवा चलने पर फसल के गिरने की आशंका बढ़ जाती है, जिससे अधिक नुकसान हो सकता है।अधिक तापक्रम होने के कारण फ्रेंच बीन और राजमा में फूलों से फलियां कम बनती हैं। गेहूं, तोरिया, सरसों, जई, फूल गोभी, पत्ता गोभी, मटर आदि की बढ़वार के समय अपेक्षाकृत ठंडा मौसम और एक नियमित मात्रा में सिंचाई की आवश्यकता रहती है।