
शुक्रवार 16 जून को नवाजपुर यमुना माई मंदिर महंत हीरा नाथ जी के द्वारा नवाजपुर 41 दिवसीय नवनाथ 84 सिद्ध 93 धुनी तपस्या का किया समापन गया जिसमें दूर-दूर से योगी महंत हजारों की संख्या में आश्रम में पहुंचे बापू पीर शेरनाथ जी व 12-18 के महंत द्वारा सुबह 9 बजें हवन करके मंदिर की नींव रखी गई यह तपस्या 7 मई से 16 जून तक 41 दिन की धुनी तपस्या की गई आसपास क्षेत्र व दूर से ट्रैक्टर ट्रालीयो में गाड़ियों मे भक्तजन काफी संख्या में पहुंचे योगी राम नाथ महाराज जी बनारस रोहतास नाथ जी महाराज त्रिपुरा आदि प्रमुख रुप से महंत मंदिर में पहुंचे मंदिर में पहुंचे 15 तारीख शाम 5 बजे शोभायात्रा बारह अट्ठारह महंत जी के द्वारा शोभायात्रा निकाली गई महंत हीरा नाथ जी ने बताया कि यह मंदिर लगभग 7 साल में पूरा हो जाएगा वहीं पर मौजूद रहे हीरा नाथ जी के शिष्य गौरी नाथ जी महाराज ने भी बाहर से आए भक्त जनों का स्वागत किया योगी मोती नाथ जी के शिष्य योगी माधव नाथ जी महाराष्ट्र भी मन्दिर में पहुंचे यमुना मंदिर में नवाजपुर से संतोष देवी वाइफ ऑफ स्वर्गीय श्री जयपाल जी के द्वारा दान की गई उन्होंने बताया कि इस उच्च स्तरीय मन्दिर को दुर दुर से लोग दर्शन करने के लिए आया करेंगे
रिपोर्टर ओमपाल कश्यप