
आज मीडिया को साक्षात्कार देते हुए शीशपाल सिंह बिष्ट जी बोले की जहां तक देखा जाए बीजेपी लगातार सच को झूठ लाने का काम कर रही है भारतीय जनता पार्टी ने कोविड-19 बाद भी अरुणाचल पर के हाल पर कोई कार्यवाही नहीं करी उसके बाद अगर देखा जाए तो लाल सेना के जो क्या हमसे वह सीमा के तहत लगे पड़े हैं और सैटेलाइट इमेजेस से साफ जाहिर हो रहा है कि जो लाल सेना के क्या हमसे वह दिन प्रतिदिन बढ़ते जा रहे हैं दूसरी बात उन्होंने यह भी कहा कि उत्तराखंड उत्तरकाशी जिले के नजदीक जो है लाल सेना के कैंप नजर आए हैं ।
रिपोर्टर -प्रांजल चंद
कैमरामैन- रोहित सूद