
यूट्यूब चैनल को लाइक और सब्सक्राइब करने में कमाई का झांसा देकर एक युवक से 3.79 लाख रुपये ठग लिए। युवक की शिकायत पर डालनवाला थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है।
डालनवाला निवासी निकुंज अग्रवाल ने पुलिस को बताया कि गत 27 मई को उनके व्हाट्सएप पर एक मैसेज आया था। मैसेज में एक महिला ने अपना नाम अमायरा खान बताया। उसने निकुंज को बताया कि वह नीलसन मीडिया इंडिया कंपनी में सहायक एचआर के पद पर कार्य करती है। उसने पार्ट टाइम जॉब कर कमाई की बात कही। उसने व्हाट्सएप पर लिंक भेजा, जिसमें यूट्यूब चैनल को लाइक करने को कहा गया। इसके लिए उसे 50 रुपये मिले। इसके बाद फिर एक लिंक भेजा तो इसे क्लिक करने पर 200 रुपये मिले।
अब उसे और भी कमाई का झांसा दिया गया। कुछ हजार रुपये तक बात पहुंची तो अमायरा ने कहा कि यह पैसे उन्हें तभी मिलेंगे जब वह दूसरा टास्क पूरा करेंगे। इसके लिए और भी रुपये जमा करने होंगे। कई तरह के टास्क निकुंज को दिए गए। कुल मिलाकर उनसे 3.79 लाख रुपये विभिन्न खातों में जमा करा लिए गए। एसएचओ डालनवाला एनके भट्ट ने बताया कि साइबर थाना पुलिस ने मामले में जांच की थी। इसके बाद वहां की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।