लिंग आधारित कानूनों की आड़ में पुरुष उत्पीड़न के ग्राफ में जहां तेजी से इजाफा हुआ है वहीं भेदभाव के चलते इस देश की महिलाओं के अपेक्षा में पुरुष आत्महत्या के आंकड़ों में भी उछाल आया है इस कानूनी खामी से पुरुषों को संरक्षण देने की दिशा में मेन वेलफेयर ट्रस्ट ने सार्थक कदम उठाया है इस संबंध में स्थानीय प्रेस क्लब में m w t के तत्वाधान में आयोजित सेमिनार में ट्रस्ट अध्यक्ष श्री डीके अग्रवाल ने कहा कि लिंग आधारित कानूनों के कारण इधर लंबे अरसे से पुरुषों का फर्जी मुकदमों में के आंकड़ों में तेजी से बढ़ोतरी हुई है वहीं राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो की रिपोर्ट 2021 में कहा गया है कि महिलाओं के आत्महत्या के मामलों 45678 का ग्राफ 118989 पहुंच चुका है जिसका प्रमुख कारण है लिंग आधारित कानूनों से होने वाले उनके संकटग्रस्त पुरुषों के हितों को संरक्षण देने के लिए हेल्पलाइन नंबर 88 8 24 98 498 शुरू किया है हमेशा तत्पर है
Related Articles
Check Also
Close
-
उत्तराखंड: प्रदेश में बनेगी लिथियम बैटरी, दो हजार करोड़ का निवेश,September 29, 2023