
आज उनियाल क्रिकेट एकेडमी में एक और मैच खेला गया जिसमें मैक्स क्रिकेट अकैडमी को हराकर उनियाल क्रिकेट एकेडमी ने फाइनल में प्रवेश किया इस मुकाबले में अतिथि लोक गायक सौरव मैथानी जी के साथ प्रदीप सिंह निगवाल बांगर अक्षय पुरोहित और उनियाल क्रिकेट एकेडमी के कोच अखिलेश उनियाल भी शामिल थे। जिन्होंने अपने हाथों से बच्चों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया आज के इस मैच में आयुष्मान बड़ूनी को मैन ऑफ द मैच चुना गया और धृति को फाइटर ऑफ द मैच चुना गया। अब फाइनल मैच उनियाल क्रिकेट एकेडमी और जीएसआर क्रिकेट एकेडमी के बीच खेला जाएगा।



रिपोर्टर- प्रांजल चंद
कैमरामैन- प्रांजल चंद