
आज मीडिया को साक्षात्कार देते हुए हनी पाठक ने कहा की चुनाव को देखते हुए भाजपा सिर्फ एक पार्टी तक ही सीमित नहीं रहती है भाजपाई का आंदोलन है भाजपा की सरकार है भाजपाई बदलाव है जिसको देखते हुए भारतीय जनता पार्टी हर समय और हर प्रकार से चुनावी एक्शन मोड में रहती है भारतीय जनता पार्टी को धरा स्थल पर किस प्रकार से काम करना है वह उस पर भी ध्यान देती है एवं चुनाव के लिए हमेशा तैयार रहती है।
रिपोर्टर -प्रांजल चंद
कैमरामैन- रोहित सूद