
कांग्रेस के बयानों पर भाजपा ने जवाब दिया है । भाजपा की प्रदेश प्रवक्ता कमलेश रमन का कहना है की कांग्रेस गुटों में बटी हुई है ना की भाजपा । यहां सब एक साथ मिलकर काम करते हैं और उसी के लिए शिष्टाचार भेट के लिए नेता दिल्ली जाते हैं ।उन्होंने कहा की संगठन के परिपेक्ष में और प्रदेश की तमाम गतिविधियों को बताने का काम प्रतिनिधि करते हैं । अगर नेता दिल्ली जा रहे हैं तो ये कोई बड़ी चीज नही है बल्कि शिष्टाचार भेट है
बाइट : कमलेश रमन , प्रदेश प्रवक्ता,भाजपा
जिस पर कांग्रेस मुख्य प्रवक्ता गरिमा दसोनी जी का कहना है कि जिस तरह से मंत्री दिल्ली जा रहे इसके लिए
सामान्य बिल्कुल भी नहीं है क्योंकि इस वक्त प्रदेश आपदा से जूझ रहा और आपदा के समय पर प्रभारी मंत्रियों से अपेक्षा की जाती है कि वो अपने अपने प्रभार वाले जिलों में जाएंगे और तो और सांसद चुनकर भेजे गए हैं
पांच लोकसभा में राज्यसभा में सांसद भाजपा के समय है और उत्तराखंड की पीड़ा को अगर उठा रहा है कोई तो वह हमारी छत्तीसगढ़ की कांग्रेस की एमपी रंजीता रंजन ने तो ऐसे में जो लगातार यहां पर चुनौतियां आ रही है उससे पार कब हम पा पाएंगे ये सोचने वाली बात है और
दिल्ली दौर हो रही है कुछ लोग तो लालायित हैं मंत्रिमंडल में शामिल होने के लिए जिनको
चार पदों को भरा जाना है यह बार बार एक शिगूफा भाजपा नेतृत्व के द्वारा कहा जाता है तो कुछ लोग तो विधायक घंटों मुख्यमंत्री से मुलाकात कर रहे हैं क्योंकि उनको मंत्रिमंडल में शामिल होना है लेकिन जो दिल्ली दौड़ रहे हैं उनको एक सुनहरा अवसर दे दिया है
रिपोर्टर: लक्ष्मण प्रकाश