
आज बुधवार 31 अगस्त को घरों और पांडालों में गणपति बप्पा की पूजा के साथ स्थापित करने के साथ ही 10 दिवसीय गणेश महोत्सव शुरू हो जाएगा।
राजधानी देहरादून साहित प्रदेश के अन्य शहरों में ढोल नगाड़ों के साथ नगर परिक्रमा के बाद गणपति बप्पा स्थापित होंगे। वहीं दो साल बाद इस महोत्सव को लेकर आयोजकों में भी खासा उत्साह है। घरों में लोग तैयारी में जुटे हैं। विभिन्न जगहों पर रंग विरंगी लाइट और फूलों से पांडाल सज चुके हैं।
देहरादून की बात करें तो यहां पटेलनगर, मन्नूगंज, प्रेमनगर, क्लेमेनटाउन आदि क्षेत्रों में पांडाल सजाकर इस महोत्सव को उल्लास और श्रद्धाभाव के साथ मनाया जाता है। गणपति के भजन और झांकियां प्रस्तुत की जाती हैं।
शुभ मुहूर्त
गणेश पूजा का शुभ मुहूर्त सुबह 11: 24 से दोपहर 1:54 बजे तक रहेगा।
भाद्रपद के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी को भगवान गणेश की पूजा की जाती है।
इस बार बुधवार को गणेश चतुर्थी के साथ महोत्सव की शुरुआत होगी।