दून मेडिकल कॉलेज चिकित्सालय में एक रेडियोलॉजिस्ट डॉ अवंतिका रमोला के छह महीने के लिए मेटरनिटी लीव पर जाने से अल्ट्रासाउंड की व्यवस्थाएं गड़बड़ाने लगी है। डॉ अवंतिका रमोला अस्पताल में भर्ती मरीजों के अल्ट्रासाउंड कर रही थी, उनके मातृत्व अवकाश पर जाने पर भर्ती मरीजों को अल्ट्रासाउंड कराने में दिक्कत आ रही है। ऐसे में इमरजेंसी में आने वाले मरीजों को ओपीडी बी ब्लॉक बिल्डिंग में अल्ट्रासाउंड कराने के लिए भेजा जा रहा है। ऐसे में एकमात्र रेडियोलॉजिस्ट डॉक्टर एसपी कुड़ियाल पर मरीजों के अल्ट्रासाउंड को लेकर दबाव बढ़ गया है। अस्पताल के मेडिकल सुपरिंटेंडेंट डॉ यूसुफ रिजवी के मुताबिक मरीजों को अल्ट्रासाउंड कराने में कोई परेशानी नहीं हो रही है हालांकि उन्होंने माना कि अल्ट्रासाउंड कराने के लिए मरीजों की वेटिंग लंबी हो जाती है। लेकिन उसके बावजूद अस्पताल में मरीजों का 48 घंटे के भीतर अल्ट्रासाउंड किया जा रहा है।
रिपोर्टर -प्रांजल चंद
कैमरामैन- रोहित सूद