
सरकारी राशन विक्रेताओं का चढ़ा पारा देहरादून r.f.c. की कारगुजारी से सरकारी सस्ता गल्ला विक्रेता ओं को सरकार से मिलने वाला कमीशन 11 माह से भुगतान नहीं हो पाया है इससे कर्मचारी से विक्रेताओं में गहरा रोष पनप रहा है इधर विक्रेताओं को वितरण के लिए आवंटित अनाज में भी घंटोली पाए जाने से जहां विक्रेता नाराज हैं वहीं शासन स्तर कोई भी कार्रवाई करने से कतरा रहा है इस संबंध में उत्तराखंड सरकारी सस्ता गल्ला विक्रेता संघ के अध्यक्ष जीतेंद्र गुप्ता हम से रूबरू हुए प्रस्तुत रिपोर्ट
रिपोर्टर – बि के श्रीवास्तव
कैमरामैन- मयंक यादव