
एक महिला ने ग्राम प्रधान पर धोखाधड़ी और मोबाइल पर अश्लील फोटो भेजने का आरोप लगाया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
महिला ने प्रेमनगर थाने में शिकायत देकर बताया कि उन्होंने ग्राम प्रधान बीर बहादुर क्षेत्री से एक जमीन खरीदी थी। लेकिन, जांच में पता चला कि यह जमीन उसने किसी और को भी बेच दी थी। आरोप है कि इसके बाद बीर बहादुर मोबाइल पर अश्लील फोटो भेजकर उन्हें परेशान कर रहा है। इससे पहले 2021 में भी उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था। लेकिन, महिला का आरोप है कि इस मुकदमे में भी अब तक कार्रवाई नहीं हुई। एसओ प्रेमनगर पीडी भट्ट ने बताया कि महिला की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।