
बारिश में विधायक खजानदास शहर का हाल देखने निकले। इस दौरान सड़कों को खोदकर छोड़े जाने पर उन्होंने आक्रोश जताया। निरीक्षण के बाद उन्होंने अपने आवास पर विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक कर नाराजगी जताई। उन्होंने सड़कों, नालियों और पेयजल लाइनों का निर्माण समय से पूरा करने के निर्देश दिए।
बृहस्पतिवार को प्री-मानसून की पहली बरसात में शहर की सड़कों पर जलभराव हुआ तो विधायक खजानदास हाल देखने निकल पड़े। उन्होंने कई क्षेत्रों का दौरा कर देखा कि नालों और नालियों में पानी की निकासी हो रही है या नहीं। दुकानों और घरों में जलभराव तो नहीं हो रहा है। जल संस्थान और स्मार्ट सिटी की ओर से खोदी गईं सड़कों को लेकर उन्होंने आक्रोश जताया। निरीक्षण के बाद विधायक ने अपने आवास पर लोनिवि के अधीक्षण अभियंता, अधिशासी अभियंता प्रांतीय खंड और अन्य अधिकारियों के साथ बैठक की।
इस दौरान उन्होंने राजपुर रोड विधानसभा क्षेत्र के निर्माणाधीन कार्यों की भी समीक्षा की। जलमग्न शहर का हाल देखकर विधायक ने अधिकारियों स्मार्ट सिटी के अधिकारियों को निर्देश दिए कि भविष्य में बिना प्लान के कोई कार्य नहीं किया जाए। अगर ऐसा किया गया तो अधिकारियों को बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने जलभराव की समस्या के जल्द निस्तारण के निर्देश दिए।
सड़कों के सुधारीकरण पर दिया जोर
विधायक ने सड़कों के पैचवर्क और स्थायी सुधारीकरण पर जोर दिया। उन्होंने अधिकारियों को जलभराव की समस्या के स्थायी समाधान के निर्देश दिए। उन्होंने कार्यदायी संस्थाओं को कर्मचारी बढ़ाकर जल्द काम पूरा कराने के निर्देश दिए। इस दौरान लोनिवि के अधीक्षण अभियंता अनिल पांगती, अधिशासी अभियंता प्रांतीय खंड जितेंद्र कुमार त्रिपाठी, धीरेंद्र कुमार, जल संस्थान के अधिशासी अभियंता आशीष भट्ट उपस्थित रहे।