
विगत कुछ महिनों से लगातार सुबे की भाजपा सरकार द्वारा लैण्ड जिहाद को बडे पैमाने पर महिमा मडित किया जा रहा है। उत्तराखण्ड कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने शनिवार को प्रदेश मुख्यालय राजीव भवन में धामी सरकार के लैण्डजिहाद का असल सच पत्रकारों के समक्ष तथ्यों के साथ प्रस्तुत कर धामी सरकार को बेनकाब कर दिया।
माहरा ने जानकारी देते हुए कहा कि उत्तराखण्ड कांग्रेस की रिसर्च टीम ने उत्तराखण्ड सूचना आयोग देहरादून की वेब-साइड से एक प्रकरण निकाला है जो आपके संज्ञान में लाना चाहता हूँ। शिकायतकर्ता अजय सिंघल जो कि भाजपा के झण्डा वार्ड 27 से लम्बे समय से पार्षद रहे हैं, उन्होंने लोकसूचना अधिकारी नगर निगम देहरादून को 30 मार्च 2022 पत्र लिखकर दो बिन्दुओं पर सूचना मांगी।
- डाण्डा लखौण्ड सहस्त्रधारा रोड, वर्तमान में नगर निगम क्षेत्र में सिद्धार्थ पैरा मेडिकल कॉलेज द्वारा डबल कॉलम में तीन माह पहले सरकारी भूमि पर अतिक्रमण कर ऑडिटोरियम निर्माण की शिकायत की गयी थी उस पर क्या कार्रवाही हुयी।
- उक्त भूमि यदि अतिक्रमण हुआ है तो निगम उसे खाली कराने के लिए क्या कार्रवाही कर रहा है।
माहरा ने बताया कि 20 मई 2022 को लोकसूचना अधिकारी नगर निगम देहरादून द्वारा अजय सिंघल को पत्र के माध्यम से जो सूचना दी गयी वो पर्याप्त और स्पष्ट नहीं थी, प्राप्त सूचना को अधूरी एवं गुमराह करने वाली बताते हुए अजय सिंघल ने 13 जून 2022 को एक बार पुनः प्रथम विभागीय अपीलीय अधिकारी नगर निगम देहरादून के समक्ष अपील योजित की। दिनांक 8 जुलाई 2022 को प्रथम विभागीय अपीलीय अधिकारी ने लोकसूचना अधिकारी ध् सहायक �
रिपोर्टर —प्रांजल चंद
कैमरामैन— रोहित सूद