
प्रदेश के विभिन्न मुद्दों को लेकर अलग-अलग संगठनों के बैनर तले हजारों लोग बुधवार को सड़क पर उतरे। बारी-बारी से संगठन विधानसभा की ओर कूच के लिए आए तो पुलिस ने उन्हें बैरियर पर रोक लिया। इनमें से कई संगठनों के लोगों ने उग्र होने की कोशिश की लेकिन पुलिस और प्रशासन अधिकारियों के मान मनव्वल के बाद वापस लौट गए। हालांकि, दोबारा नियुक्ति की मांग को लेकर कोरोना वॉरियर्स संगठन के कार्यकर्ताओं को पुलिस को गिरफ्तार करना पड़ा। इन्हें गाड़ियों में भरकर एकता विहार निर्धारित धरना स्थल पर भेजा गया। वहीं, उपनल कर्मचारी नियमितिकरण की मांग को लेकर विधानसभा के बाहर पहुंचे और सड़क पर बैठ गए। इनके एक प्रतिनिधिमंडल को मंत्री गणेश जोशी से वार्ता के लिए मनाया गया। वार्ता सत्र के बाद होने की बात कही जा रही है।