पूर्व सैनिक संघर्ष समिति देवभूमि उत्तराखंड की रविवार को संरक्षक कैप्टन आलम सिंह भंडारी की अध्यक्षता में बैठक हुई। इसमें वन रैंक वन पेंशन और मिलिट्री सर्विस पे की विसंगतियों के खिलाफ आंदोलन तेज करने का निर्णय लिया गया। कहा कि मांगों के समर्थन में दो जुलाई को पूर्व सैनिक जिलाधिकारी कार्यालय पर एक दिवसीय भूख हड़ताल पर बैठेंगे। 23 जुलाई को दून से बड़ी संख्या में पूर्व सैनिक संसद घेराव में शामिल होंगे।
क्लेमेंटटाउन में आयोजित बैठक की शुरुआत सूबेदार मेजर जयपाल सिंह रावत ने दूरस्थ क्षेत्रों से आए पूर्व सैनिक संगठनों के पदाधिकारियों का स्वागत कर की। उन्होंने समिति के अभी तक के कार्यों पर प्रकाश डाला। वक्ताओं ने हाल में जेसीओ, जवानों के लिए सेना मुख्यालय से जारी एडवाइजरी पर रोष प्रकट किया। तय किया कि दो जुलाई को पूर्व सैनिक जिलाधिकारी कार्यालय के सामने एक दिवसीय भूख हड़ताल करेंगे। एक इसके बाद सांसद से मुलाकात कर मांगपत्र सौंपेंगे। 23 जुलाई को दिल्ली में जंतर-मंतर से संसद तक प्रस्तावित रैली में शामिल होंगे।
बैठक में कारगिल विजय दिवस के कार्यक्रम पर भी मंथन हुआ। इस दौरान कैप्टन भगत सिंह राणा, कैप्टन बीरेंद्र सिंह बिष्ट, कैप्टन अशोक कुमार लिंबु, कैप्टन इंद्र सिंह शाही, कैप्टन महेंद्र सिंह बिष्ट, लेफ्टिनेंट ओपी पोखरियाल, सूबेदार मेजर आरसीएस रावत, सूबेदार मेजर जयपाल सिंह रावत, हवलदार वीर सिंह पंवार, हवलदार धीरज थापा, हवलदार बिलोचन बर्थवाल, नायक रमेश चमोली, नायक विक्रम नैथानी, लांस नायक अशोक सुंदरियाल आदि उपस्थित रहे।