साइबर ठगों ने एक महिला को पार्ट टाइम जॉब का झांसा देकर ठगी कर ली। महिला से अलग-अलग खातों में ठगों ने 47 लाख रुपये जमा करा लिए। शुरूआत में महिला को कुछ लाभ हुआ तो ठगों ने उसे मोटी कमाई का झांसा दे दिया। इसी झांसे में आकर उन्होंने इतनी बड़ी रकम साइबर ठगों के खातों में भेज दी। इस मामले में साइबर थाना पुलिस ने जांच की और अब राजपुर थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है।
एसओ राजपुर जितेंद्र चौहान ने बताया कि ठगी को लेकर सृष्टि कपूर निवासी पैसेफिक गोल्फ एस्टेट सहस्रधारा रोड ने शिकायत की है। पुलिस को बताया कि एक जून को उनके व्हाट्सएप पर एक मैसेज आया था। मैसेज में एक पार्ट टाइम जॉब में लाखों कमाने की बात कही गई थी। जिस नंबर से मैसेज आया वह भी विदेशी लग रहा था। इसके लिए उन्होंने सृष्टि से एक एप डाउनलोड करवाई। यहां पर उन्हें कुछ टास्क दिए गए। उन्होंने पूरे किए तो उनके खाते में कुछ रुपये आ गए।
इसके बाद उन्हें कुछ रुपये का लाभ हुआ। लेकिन, यह लाभ लेने के लिए ठगों ने उन्हें कुछ निवेश करने के लिए कहा। उन्हें लाखों रुपये प्रतिदिन कमाई के सपने दिखाए गए। इसको लेकर एप पर लगातार नोटिफिकेशन आ रहे थे। सृष्टि ने पुलिस को बताया कि एप पर जिस तरह से करने के लिए कहा गया उन्होंने किया। कई खातों में रुपये जमा करने को गया गया। कुल मिलाकर उन्होंने 47 लाख रुपये खातों में जमा कर दिए। यह रकम एक जून से 19 जून तक अलग-अलग खातों में जमा की गई है। एसओ राजपुर ने बताया कि इस पूरे मामले में साइबर थाना पुलिस ने जांच की थी वहां से रिपोर्ट आने के बाद थाने में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।