Uncategorizedउत्तराखंड

देहरादून :- मैं उत्तरकाशी उत्तराखंड की हूं और एक पर्वतारोही के रूप में ही मेरी पहचान है पर अब लॉकडाउन के बाद परिस्थितियां बदल चुकी है,

मैं उत्तरकाशी उत्तराखंड की हूं और एक पर्वतारोही के रूप में ही मेरी पहचान है पर अब लॉकडाउन के बाद परिस्थितियां बदल चुकी है और कई लोगों ने अपना कार्यक्षेत्र बदलना पड़ा है मुझे भी अपना कार्यक्षेत्र बदलना पड़ा 2019 तक मैंने उत्तराखंड में ट्रैकिंग के बहुत ग्रुप चलाएं पर अब मुझे भी कार्यक्षेत्र बदलना पड़ा तो क्योंकि मैं मुंबई में थी और लॉकडाउन के कारण सब घरों में बंद थे तो हमने एक यूट्यूब म्यूजिक चैनल svmt miusi श्रीकांत तुली फाउंडर सीईओ खोला और उसकी पहली एल्बम ख्वाबीदा बनाई जिसको बनाना इतना भी आसान नहीं था कोबिट के दौरान एक-एक बात की परमिशन लेनी पड़ी सबका ध्यान रखना बड़ा कठिन था लेकिन उस खतरनाक समय में काम मिलने से सब बहुत खुश थे क्योंकि सबको पैसों की सख्त जरूरत थी एल्बम की प्रोड्यूस एक युवा एनाल्जेसिक लड़की ने दिल खोलकर खर्च किया और पूरी टीम ने बहुत धैर्य के साथ काम किया इसलिए सफलता भी मिली आत्मनिर्भर भारत बनाना है तो हमें युवा पीढ़ी को सपोर्ट करना होगा तभी वह आगे बढ़ेंगे देश आगे बढ़ेगा

रिपोर्टर —प्रांजल चंद
कैमरामैन —रोहित शूद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button