दून विवि में प्रवेश के लिए उत्तराखंड समेत देश के छह केंद्रों में प्रवेश परीक्षा आयोजित की गई। इन सभी केंद्रों में इसमें 1897 छात्र-छात्राओं परीक्षा दी। परीक्षा के लिए 2389 छात्र-छात्राओं ने पंजीकरण किया था।
विवि की कुलपति प्रो. सुरेखा डंगवाल ने बताया, विवि के 20 कोर्सों के लिए आयोजित हुई प्रवेश परीक्षा के लिए दून में तीन, लखनऊ, दिल्ली और हल्द्वानी में एक-एक परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। सभी केंद्रों पर शांतिपूर्ण तरीके से प्रवेश परीक्षा संपन्न हुई। इसके अलावा जल्द ही विवि में पहली बार संचालित हो रहे बीटेक में जेईईई से और एमबीए में मैट प्रवेश परीक्षा के आधार पर दाखिले होने हैं। सर्टिफिकेट कोर्स के लिए बिना प्रवेश परीक्षा के प्रवेश लिया जा सकता है। देहरादून में इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट, सेंट जॉन डिजिटल अकादमी, सेंट जेवियर स्कूल और हल्द्वानी में क्वींस पब्लिक स्कूल में प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया गया।