
देहरादून प्रदेश में इस वर्ष प्रस्तावित निकायों व संसदीय चुनाव 2024 की करीबी की वजह से सियासी फिजाओं में खांसी तपिश है ऐसे में हर एक राजनीतिक पार्टी बाजी मारने की जुगत भिड़ा रही है इन स्थितियों में सत्ता से बाहर हुई कांग्रेस एक बार फिर पूरे फार्म पर है और दोनों ही चुनाव में पाला मारने के लिए वह हर संभव प्रयास कर रही है इन तमाम मुद्दों पर चर्चा के लिए आज हम से कांग्रेस की प्रदेश महिला प्रवक्ता गरिमा गोस्वामी दासोनी रूबरू हुई और उन्होंने इस पर व्यापक चर्चा की।
रिपोर्टर बीके श्रीवास्तव
कैमरामैन मयंक यादव