अमर उजाला फाउंडेशन की ओर से हाथीबड़कला स्थित केंद्रीय विद्यालय नंबर-2 में पुलिस की पाठशाला का आयोजन किया गया। इस दौरान छात्र-छात्राओं को नशे के दुष्प्रभाव और साइबर ठगी से बचने के लिए जागरूक किया गया।
शुक्रवार को आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि सीओ डालनवाला अभिनय चौधरी ने कहा, नशा युवाओं में बढ़ रही ऐसी बीमारी है जो शहर से लेकर गांव तक फैल चुकी है। युवा अपनी मानसिक समस्याओं से छुटकारा पाने के लिए गलत लोगों की बातों में आकर नशे का शिकार हो रहे हैं। नशा समाज के लिए एक अभिशाप है। इसे जड़ से खत्म करने के लिए सामाजिक तौर पर प्रयास किए जाने चाहिए। पुलिस नशा बेचने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर रही है। उन्होंने कहा, अगर कोई नशा बेचता है तो इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दें। आपकी पहचान गोपनीय रखी जाएगी।
अभिनय चौधरी ने कहा, किसी भी माध्यम (इंटरनेट व मोबाइल) से दिए हुए लालच में न आएं और कोई भी अनजान वेबसाइट व अन्य लिंक पर क्लिक न करें। किसी अनजान व्यक्ति के साथ अपने अकाउंट नंबर, ओटीपी व पासवर्ड समेत आधार नंबर, ईमेल आईडी अन्य किसी भी तरह की निजी जानकारी साझा न करें। किसी भी प्रकार के साइबर ठगी का शिकार होने पर तत्काल हेल्पलाइन नंबर 1930 पर जानकारी दें। या फिर उत्तराखंड पुलिस एप के जरिये भी शिकायत की जा सकती है। साथ ही एटीएम से पैसे निकालते या जमा करते समय किसी भी अनजान व्यक्ति की सहायता न लेें। अपने एटीएम पिन को समय-समय पर बदलते रहें। फोन और एप को हमेशा नए वर्जन के साथ अपडेट रखें। कार्यक्रम में प्रभारी प्रधानाचार्य पुष्कर राणा, आशीष जोशी, अनिल गौड़, प्रमोद उनियाल समेत अन्य शिक्षक मौजूद रहे।
सोशल मीडिया के इस्तेमाल में सावधानी जरूरी
पुलिस की पाठशाला में सीओ डालनवाला अभिनय चौधरी ने सभी छात्रों को फेसबुक हैकिंग, बारकोड के माध्यम से होने वाले फ्रॉड, व्हाट्सएप हैकिंग से बचाव, फर्जी वेबसाइट से होने वाले फ्रॉड के संबंध में सावधानी बरतने की सलाह दी। कहा, फेसबुक, इंस्ट्राग्राम, व्हाट्सएप आदि सोशल साइट्स का प्रयोग सावधानी के साथ करें।
यह उम्र है कामयाबी का नशा करने की
नशे से दूर रहने के लिए छात्रों को जागरूक करते हुए सीओ डालनवाला ने कहा, जब स्कूल में कोई छात्र पढ़ता है तो उसकी उम्र कामयाबी का नशा करने की होती है, बजाय किसी प्रकार का दूसरा नशा करने के। कामयाबी के नशे से जहां एक और परिवार का नाम रोशन होता है, वहीं दूसरी ओर समाज के विकास में आप बड़ा योगदान देते हैं।