उत्तराखंड

श्रीदेव सुमन विवि के कॉलेजों में दाखिला लेने से पहले उलझ रहे छात्र

हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय से संबद्ध अशासकीय कॉलेज असंबद्ध होने के बाद छात्रों के पास दाखिला लेने के लिए श्री देव सुमन विश्वविद्यालय विकल्प बचा है। हालांकि, श्री देव सुमन विश्वविद्यालय से संबद्ध कॉलेजों में सभी विषय नहीं पढ़ाए जाते हैं। ऐसे में छात्र परेशान हैं। श्री देव सुमन कॉलेज में दाखिला लेने पर उनको विषय चयन में समझौता करना होगा।

देहरादून शहर में एचएनबी से संबद्ध अशासकीय कॉलेज डीएवी, डीबीएस, एमकेपी, एसजीआरआर और डीडब्ल्यूटी की संबद्धता खत्म कर दी गई है। वहीं, श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय से संबद्ध राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय मालदेवता रायपुर और राजकीय महाविद्यालय देहरादून नगर सुद्धोवाला में दाखिले होने जा रहे हैं। यहां समर्थ पोर्टल के माध्यम से दाखिले होंगे, लेकिन इन कॉलेजों में सभी विषय नहीं हैं। इससे छात्र असमंजस में फंसे हैं। कहीं संस्कृत और भूगोल नहीं है तो कहीं पर संगीत और इतिहास नहीं पढ़ाया जाता है। बीएड और एलएलबी करने की सुविधा भी नहीं है। डीएवी, डीबीएस, एमकेपी, एसजीआरआर और डीडब्ल्यूटी कॉलेज की संबद्धता के मामले में तीन जुलाई को एक फैसला आने की संभावना है।

कॉलेज के नाम और विषय की सूची
राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय मालदेवता रायपुर: शिक्षा शास्त्र, हिंदी, इतिहास, राजनीति शास्त्र, अंग्रेजी, अर्थशास्त्र, गृह विज्ञान, एम कॉम, कला वाणिज्य और विज्ञान वर्ग के विषय पढ़ाए जाते हैं।

राजकीय महाविद्यालय देहरादून नगर सुद्धोवाला:
वाणिज्य, कला, विज्ञान संकाय के सभी विषय, हिंदी, अंग्रेजी, अर्थशास्त्र, राजनीति शास्त्र, भूगोल, संस्कृत, समाजशास्त्र, शिक्षाशास्त्र, इतिहास, गृह विज्ञान विषय उपलब्ध हैं।

डीएवी पीजी कॉलेज
ड्राइंग एंड पेंटिंग, शिक्षा शास्त्र, अंग्रेजी, अर्थशास्त्र, भूगोल, हिंदी, इतिहास, संगीत, राजनीति शास्त्र, मनोविज्ञान, संस्कृत, समाजशास्त्र, बीएड, एलएलबी समेत विज्ञान वर्ग के सभी विषय शामिल हैं।

डीबीएस पीजी कॉलेज

अंग्रेजी भाषा, अर्थशास्त्र, समाजशास्त्र, भूगोल, हिंदी साहित्य, मैथ, डिफेंस एंड स्ट्रेटेजिक स्टडीज समेत विज्ञान वर्ग और मैथ वर्ग में सभी विषय शामिल हैं।

क्या कहते हैं कॉलेजों के प्राचार्य
डीएवी पीजी कॉलेज के प्राचार्य प्रो केआर जैन ने बताया कि डीएवी कॉलेज में लगभग सभी विषय हैं। यहां पर बीएड, एलएलबी और संगीत भी पढ़ाया जाता है। वहीं, रायपुर महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो वंदना शर्मा ने बताया कि यहां भूगोल, संस्कृत, समाजशास्त्र नहीं है। कुछ विषय उत्तराखंड मुक्त विवि की ओर से भी चल रहे हैं। डीबीएस कॉलेज के प्राचार्य प्रो वीसी पांडे ने बताया कि यहां पर बीएड, संस्कृत, इतिहास, संगीत विषय नहीं हैं। वहीं, सुद्धोवाला स्थित महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो एमपी नगवाल का कहना है जो भी सामान्य विषय होते हैं वह विषय उपलब्ध हैं। आर्ट में कुल 11 विषय समेत विज्ञान, कला और वाणिज्य वर्ग के विषय भी पढ़ाए जा रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button