
एवं उत्पीड़न होने पर भीम आर्मी जय भीम राष्ट्रीय अध्यक्ष मनजीत सिंह नौटियाल के उत्तराखंड प्रेस क्लब में प्रेस बात्रा रखी गई जिसमें कि उन्होंने कहा कि कुछ दिन पहले हरिद्वार ग्रामीण बेलडा मैं सत्ताधारी तुमको द्वारा एक दलित युवक की बेरहमी से पीट पीट कर हत्या कर दी गई थी जिसमें अभी तक 302 में मुकदमा पंजीकृत नहीं हुआ है उल्टे दलित समाज के लोगों को भी जेल भेज दिया गया है अभी तक उन्होंने रिहा नहीं किया गया है और हरि भीम आर्मी जय भीम संगठन के लिए एवं आवाज उठाने पहुंचा तो भीम आर्मी प्रदेश के जिम्मेदार लोगों पर भी मुकदमा पंजीकृत कर दिया गया है आपसे भागवत करना चाहते हैं कि एक दलित युवक पर ही 25000 का इनाम भी रखा गया है एवं दबंगों लोगों का साथ पुलिस प्रशासन के संरक्षण में दलित समाज के लोगों पक्के घर में घुसकर तोड़फोड़ लूटपाट भी प्रेमी से की गई है दोषियों को अब तक गिरफ्तार नहीं किया गया है महोदय आपको अवगत कराना चाहता है भीम आर्मी जय भीम संगठन के लोगों के द्वारा इस सम्मेलन को शांत करने का प्रयास किया तो उल्टे निर्देशक लोगों पर झूठ मुकदमा लगाया गया है भीम आर्मी जय भीम संगठन के प्रदेश प्रभारी सोनू राठी प्रदेश अध्यक्ष दीपक सेतु पुल जिला अध्यक्ष दीपक रविदासिया एवं योगेश प्रमुख से मुकदमे जल्दी वापस नहीं लिए यह गए तो महापंचायत की तैयारी हो चुकी है हमारी पंचायत हर की पेडी श्री गुरु रविदास घाट पर की जाएगी
रिपोर्टर= प्रांजल चांद
कैमरामैन =रोहित सूद