उत्तराखंड

देहरादून :- दिनांक 01-07-23 को दिन में करीब 01ः.00 से 01ः45 के बीच में मकान मालिक मकान खाली करने के , व खिडकी दरवाजों की टूट-फूट कों सही करने आदि विषयों को लेकर दोनों पक्ष थाना क्लेमेंटाउन आये।

दिनांक 01-07-23 को दिन में करीब 01ः.00 से 01ः45 के बीच में मकान मालिक धन सिंह फर्त्याल पुत्र स्व0 दिवान सिंह निवासी सुसायटी एरिया निकट सेंट मैरी चौक, सुभाष नगर क्लेमेंटाउन देहरादून व उनके पुत्रगण विनय फर्त्याल अरूण फर्त्याल व वरूण फर्त्याल व किरायेदार चक्षु अग्रवाल पुत्र अतुल कुमार अग्रवाल हाल अध्ययनरत बीएसी प्रथम वर्ष ग्राफिक एरा व खुशहाल शहगल पुत्र संजीव सहगल निवासी जयपुर राजस्थान हाल अध्ययनरत बीएसी प्रथम वर्ष ग्राफिक एरा के बीच में दिनांक 30.06.23 को मकान खाली करने के , व खिडकी दरवाजों की टूट-फूट कों सही करने आदि विषयों को लेकर दोनों पक्ष थाना क्लेमेंटाउन आये। थानाध्यक्ष के सामने मकान मे हुए नुकसान को दुरूस्त करने की सहमति पर दोनों पक्ष थाना कार्यालय से बाहर गये, इसी बीच थाना परिसर में ही मकान मालिक धन सिंह व उसके पुत्रगण द्वारा चक्षु अग्रवाल व खुशहाल सहगल द्वारा इस प्रकरण को थाने लाये जाने पर रोष प्रकट करते हुए चक्षु अग्रवाल व खुशहाल सहगल के साथ गाली गलौच मारपीट व उनपर अचानक हमला कर दिया। उक्त घटना पर तत्काल थाना प्रभारी शिशुपाल सिंह राणा व अन्य पुलिसकर्मियों द्वारा बीच बचाव व घटना की रोकथाम करने पर धन सिंह फर्त्याल व उनके पुत्रगण द्वारा थाना प्रभारी व अन्य पुलिस कर्मियों पर भी हमला व गाली गलौच की गई।

उक्त प्रकरण में धन सिंह फर्त्याल पुत्र स्व0 दिवान सिंह निवासी सुसायटी एरिया निकट सेंट मैरी चौक सुभाष नगर, क्लेमेंटाउन देहरादून व उनके पुत्रगण विनय फर्त्याल अरूण फर्त्याल व वरूण फर्त्याल के विरूद्ध थाना प्रभारी शिशुपाल सिहं राणा थाना क्लेंमेंटाउन की तहरीर पर मु0अ0सं0 76/23 धारा 332, 333, 307, 504, 506, 354 भादवि के तहत मामला पंजीकृत किया गया। उक्त चारों बाप- बेटों के विरूद्ध चक्षु अग्रवाल की तहरीर पर मु0अ0सं0 77/23 धारा 323, 504, 506, 307, 341, 427 भादवि के तहत थाना क्लेमेंटाउन पर अभियोंग पंजीकृत किया गया है। थाना परिसर में उक्त अपराधों तथा तत्सम्बन्ध में पंजीकृत अभियोगों के दृष्टिगत चारों अभियुक्तगणांे को मौके पर गिरफ्तार कर अग्रिम विधिक कार्यवाही सुनिश्चित की जा रहीं है। चारों अभियुक्तगण के विरूद्ध गुण्डा एक्ट के तहत भी कार्यवाही की जाएगी।

रिपोर्टर =प्रांजल चंद
कैमरामैन=रोहित सूद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button