इंफोर्समेंट और एकाउंट ऑफिसर की परीक्षा रविवार को दून के 48 केंद्रों पर आयोजित हुई। परीक्षा सुबह 9.30 बजे से 11.30 बजे तक प्रथम पाली में हुई। पंजीकृत अभ्यर्थियों में से 64 फीसदी अभ्यर्थी परीक्षा देने नहीं पहुंचे।
परीक्षा शुरू होने से पहले केंद्रों पर छात्रों की जांच हुई। उनके मोबाइल फोन और बैग समेत अन्य उपकरण जमा करवा लिए गए। जांच के बाद छात्रों को परीक्षा कक्षों में प्रवेश दिया गया। अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व रामजीशरण शर्मा को परीक्षा का नोडल अधिकारी बनाया गया था। उन्होंने बताया कि देहरादून के 48 परीक्षा केंद्रों पर संघ लोक सेवा आयोग धौलपुर हाऊस शाहजहां रोड नई दिल्ली की ओर से यह परीक्षा आयोजित की गई थी। सभी केंद्रों पर परीक्षा शांतिपूर्वक संपन्न हुई। परीक्षा में 19821 अभ्यर्थी पंजीकृत थे। 7076 परीक्षार्थी परीक्षा देने आए, जबकि 12745 छात्र परीक्षा में अनुपस्थित रहे।