
नशे के विरुद्ध लगातार कार्यवाही कर रही देहरादून पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है देहरादून की थाना सहसपुर और थाना रायपुर पुलिस ने लाखों रुपए की हीरोइन और चरस की तस्करी करने वाले 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है पकड़ी गई हीरोइन और चरस की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 25 लख रुपए बताई जा रही है_ देहरादून के थाना रायपुर में 152 ग्राम अवैध हीरोइन के साथ गिरफ्तार दो अभी तो में से एक पूर्व प्रधान पहले भी बलात्कार के आरोप में जेल जा चुका है जबकि थाना रायपुर से 2 किलो चरस के साथ गिरफ्तार अभियुक्त कावड़ मेले में चरस बेचने की कोशिश में था जिसे पुलिस ने गिरफ्तार किया है_ एसएसपी देहरादून ने बताया कि पूरे जनपद में देवभूमि उत्तराखंड को ड्रग फ्री बनाने के लिए अभियान चलाया जा रहा है जिसके तहत तीन लोगों की गिरफ्तारी की गई है जिनका आपराधिक रिकार्ड भी खंगाला जा रहा है गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम को एसपी ने 10 हजार रुपए इनाम देने की घोषणा की है_
रिपोर्टर =प्रांजल चंद
कैमरामैन =रोहित सूद