उत्तराखंड

चुवानों से पहले देहरादून जिले में अन्य पिछड़े वर्ग का सर्वेक्षण शुरू, 

अन्य पिछड़ा वर्ग के सर्वेक्षण के लिए परगनाधिकारियों और अन्य समस्त जिला स्तरीय अधिकारियों को जोनल अधिकारी बनाया गया है। देहरादून जनपद में एडीएम वित्त एवं राजस्व को तहसीलवार सर्वेक्षण के लिए नोडल अधिकारी नामित किया गया है।

हरिद्वार के त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों के बाद अब एकल आयोग की ओर से सभी निकायों व त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों से पहले ओबीसी सर्वेक्षण का काम चल रहा है। सभी जिलों के डीएम के स्तर से यह काम किया जा रहा है। इसकी अवधि 21 फरवरी तक बढ़ा दी गई है।

अपर मुख्य सचिव शहरी विकास आनंदबर्द्धन की ओर से जारी आदेश के मुताबिक, पहले सर्वेक्षण का काम 31 जनवरी तक पूरा होना था। एकल सदस्य समर्पित आयोग के पत्र के तहत अब सर्वेक्षण की अवधि 21 फरवरी तक बढ़ा दी गई है। सभी जिलों से इस संबंध में रिपोर्ट मांगी गई है। सर्वेक्षण की रिपोर्ट के आधार पर ही निकाय व पंचायत चुनावों में अन्य पिछड़ा वर्ग की सीटों का आरक्षण तय होगा।

वहीं, देहरादून में भी सर्वेक्षण शुरू कर दिया है। ताकि, अन्य पिछड़ा वर्ग की सीटें निर्धारित की जा सकें। इसके लिए बनाई गई ट्रिपल टेस्ट की व्यवस्था पर सरकारी मशीनरी ने धरातल पर कार्य शुरू कर दिया है।

अन्य पिछड़ा वर्ग के सर्वेक्षण के लिए परगनाधिकारियों और अन्य समस्त जिला स्तरीय अधिकारियों को जोनल अधिकारी बनाया गया है। देहरादून जनपद में एडीएम वित्त एवं राजस्व को तहसीलवार सर्वेक्षण के लिए नोडल अधिकारी नामित किया गया है। जनपद में तहसीलवार अन्य पिछड़ा वर्ग सर्वेक्षण कार्य के लिए 18 जोनल अधिकारी बनाए गए हैं। एसडीएम सदर नरेश चंद्र दुर्गापाल को नगर निगम क्षेत्र के सभी वार्डों के लिए प्रभारी बनाया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button